Ticker

6/recent/ticker-posts

जैतपुर कस्बा में हुई मानव सेवा संस्था की मीटिंग मंडल महासचिव अकील जी की अध्यक्षता रही विषेश...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में जैतपुर कस्बा में मानव सेवा संस्था की हर माह की तरह इस माह की भी मीटिंग संपन्न हुई जिसमें कस्बा जैतपुर में बाईपास रोड पर यह मीटिंग संपन्न हुई जिसमें मानव सेवा संस्था के मंडल महासचिव अकील खान जी की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई है मीटिंग कुछ नए और पुराने पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई मीटिंग में काफी पदाधिकारियों का आगमन हुआ और उपस्थित रहे लेकिन कुछ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ लोग फोटो में कैद ना हो पाए जो दरवाजे पर और बाहर ही बैठे रहे, अकील जी ने अपनी अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों से कहा है कि कोई भी पदाधिकारी कोई गलत काम ना करें और किसी प्रकार का पैसे हमारी संस्था नहीं लेती है और अगर कोई भी पदाधिकारी गण आपसे पैसे की मांग करता है तो हमारे नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं उसके खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी हमारी संस्था निशुल्क निस्वार्थ कार्य कर रही है वही मानव सेवा संस्था के तहसील प्रभारी कुलपहाड़ नीरज कुमार अनुरागी जी भी उपस्थित रहे नीरज कुमार अनुरागी जी ने भी वहां सभी लोगों को सूचित करते हुए कहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ऐसी महामारी के चलते पुलिस का सहयोग करें ।


Post a Comment

0 Comments