Ticker

6/recent/ticker-posts

चरखारी विकास खण्ड के बमरारा, भैंसाई, सुहजना गांव में टिड्डी दल ने जमाया डेरा...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में पक्षियों की चहचहाहट के साथ ही जैसे ग्रामीण जागे तो उन्होंने लाखों की संख्या में टिड्डियों को देखकर हैरान हो गए, जब टिड्डियों की आने की सूचना ग्रामीणों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने अपने खेतों पर देखा कि, लाखों की संख्या में ऊंचे वृक्षों पर टिड्डी दल डेरा जमाए हुए हैं, हालांकि बमरारा,भैसाई और बम्होरी कला के किसान इस मौसम में फसलों का उत्पादन नहीं करते हैं फिर भी बड़ी मात्रा में टिड्डी दल को देखकर हैरान है हालांकि, सब्जी उत्पादक किसान टिड्डी दल को देखकर अपनी सब्जी की फसलों को बचाने के लिए यथासंभव प्रयासों के साथ कीटनाशक खरीदने के लिए शहर की ओर रुख कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments