रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : कलयुग में कुछ भी संभव हो सकता है ऐसी चर्चा ज़माने में आम है, कलयुग में कोई भी रिश्ता टूट सकता है कोई भी रिश्ता किसी से भी कभी भी जोड़ा जा सकता है आखिर यही तो कलयुग है, एक कलयुगी ससुर का ऐसा ही मामला पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आ रहा है ।
आपको बता दें कि पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मलाक मोहीउद्दीनपुर गांव की रहने वाली रेशमा बानो परिवर्तित नाम ने स्थानीय थाना में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया है कि उसका ससुर आए दिन उससे छींटाकशी और छेड़खानी करता है जिसके चलते वह उससे अलग रह रही है कुछ दिनों पहले ही उसके पति की मौत हो चुकी है जिसका फायदा उसका कलयुगी ससुर उठा रहा है, पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर जबरन उसके घर में घुस आता है और उससे छेड़खानी करता है सात ही उसे अपनी बीवी बनने के लिए दबाव बना रहा है पीड़िता ने यह भी बताया कि इस बात की शिकायत उसने स्थानीय थाना में किया लेकिन पुलिस ने उसके ससुर से सांठगांठ करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और उसके ससुर से निराधार झूठी तहरीर लेकर पीड़िता पर ही पड़ोसी युवक से नाजायज संबंध बताकर बदचलन होने का आरोप लगा रहा हैं, इस बात से परेशान होकर जब पीड़िता थाना में गई तो थाना में बैठे जिम्मेदारों ने उसे डांट डपट कर वहां से भगा दिया, पुलिस की इस नाफरमानी कार्यवाही से वह बेहद मानसिक रूप से परेशान हो गई है अब वह इसकी शिकायत लेकर उच्चाधिकारियों समेत कोर्ट के दरवाजे पर पहुंचने वाली है ।
0 Comments