Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम केयर फंड से शहीद जवानों के परिजनों को दिया जाय, एक एक करोड़ रुपया....


रिपोर्ट-मनोज सोनी


कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी ने देश की चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ लड़ते हुए बलिदान हुए भारतीय सेना के 20 जवानों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है पार्टी ने इसे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति करार देते हुए शहीद जवानों की शहादत पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है, इसी के साथ पार्टी ने केन्द्र सरकार से तत्काल शहीद जवानों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करने एवं घायल जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की सहायता राशि पीएम केयर फंड से देने की मांग की है, पार्टी नेता अजय सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह मांग करते हुए देश के लिए बलिदान हुए जवानों को नमन किया और कहा कि देश के लिए बलिदान हुए जवानों की शहादत पर केंद्र सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए और चीन के दुस्साहस पर उसे माकूल जवाब देना चाहिए, इसी की साथ अजय सोनी ने कहा कि आज संकट के समय में देश के सामने सभी को एकजुट होने की जरूरत है । अजय सोनी ने इस हालात पर सरकार और सेना को भरोसा दिलाया कि सारा देश इस समय सरकार और सेना के साथ है, साथ ही अजय सोनी ने केंद्र सरकार से वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए की सहायता प्रदान करने एवं घायलों के परिजनों को पचास पचास लाख रुपए की मदद करने की मांग किया है, अजय सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय देश की जनता ने देशहित में प्रधानमंत्री केयर फंड में कई सौ करोड़ रुपए प्रदान किया था, अब ऐसे समय में जब देश के लिए सेना के जवानों ने जान की कुर्बानी दी है, ऐसे में प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री केयर फंड से उन शहीद एवं घायल जवानों के परिजनों को समुचित आर्थिक मदद प्रदान करनी चाहिए और सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाना चाहिए, अजय सोनी ने देश के लिए बलिदान हुए जवानों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने की केंद्र सरकार से मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments