Ticker

6/recent/ticker-posts

क्वारंटाइन सेंटर में बांटे जा रहे कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए परिवार नियोजन संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश....

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 18 जून 2020 को कोरोना संकट के बीच परिवार नियोजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनोखी पहल की गई है इसके तहत क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ परिवार नियोजन का तरीका बताया जा रहा है, साथ ही इसके लिए जरूरी साधनों का वितरण किया जा रहा है। जनपद में चार क्वारेंटाइन सेंटर संचालित हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुमन ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के सावधानी एवं प्रोटोकाल को फालो करते हुए जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन संसाधन वितरण किया जा रहा है। अभी तक आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर महिलाओं को गर्भनिरोधक गोलियां व कंडोम इत्यादि वितरित कर रही थीं। लेकिन अब क्वारेंटाइन सेंटरों में ही रह रहे प्रवासियों को कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियां वितरण शुरू कर दिया गया है प्रवासियों की काउंसिलिंग कर परिवार नियोजन के फायदे बताए जा रहे हैं, सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्साधीक्षक व चिकित्सा प्रभारियों को पत्र भेजकर क्वारेंटाइन सेंटरों में परिवार नियोजन संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिला परिवार नियोजन एवं लाजिस्टिक मैनेजर जीतेश सोनी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रीय कार्यक्रम है जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए विभिन्न उपाय हैं क्वारेंटाइन सेंटरों में आए हुए प्रवासी मजदूरों के बीच गर्भनिरोध साधन का वितरण और नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा रहा है कोरोना संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी जा रही है, उन्होंने बताया कि काउंसलर रोजाना एक-एक क्वारेंटाइन सेंटर में जाकर दंपतियों की काउंसलिंग कर परिवार नियोजन के फायदे बताएंगे ।

Post a Comment

0 Comments