Ticker

6/recent/ticker-posts

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वर्गीय उपनिरीक्षक नेब्बू लाल की पत्नी श्याम देवी को 80 लाख और पिता कालिका प्रसाद को 20 लाख का प्रणाम पत्र प्रदान किया....

रिपोर्ट-ईश्वर साहू


प्रयागराज : जनपद में 7 जुलाई 2020 को देश के लिए ही नहीं उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा मिसाल एवं हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे यह उदगार तहसील हंडिया के नब्बे चौराहा गांव के शहीद उपनिरीक्षक पुलिस नेब्बू लाल की पत्नी और पिता को प्रमाण पत्र देने के दौरान व्यक्त किया, माननीय सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा स्वर्गीय नेब्बू लाल की शहादत बेकार नहीं जाएगी बड़ा बड़ा अपराधी बख्शा नहीं जाएगा, इनका संघर्ष समाज को प्रेरणा देता रहेगा।दुखद धड़ी में माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर परिवार से मिलने आया हूँ परिवार के बीच जाकर बातचीत करें, मुख्यमंत्री जी ने कहा है मैं भी परिवार से मिलने आऊंगा, शहीद की शहादत उसके आगे कुछ भी नही है एक करोड़ रुपए आरटीजीएस के माध्यम से कल प्रेषित कर दिया गया है ।


आर्थिक सहायता जीवन मे आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, परिवार को मदद मिलेगी, योगी सरकार ने फैसला किया है कि तनख्वाह प्रमोशन में वृद्धि भी वेतन मिलता रहेगा, रिटायर्ड होने पर पेंशन भी मिलेगी, पत्नी की आग्रह पर शहीद की स्मृति में खेल का मैदान यादगार और प्रेरणा के रूप में स्थापित होगा मैं प्रयागराज का हूँ परिवार के साथ सदैव साथ खड़ा रहूँगा, इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी, एसएसपी अभिषेक दीक्षित, जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुबे, पूर्व जिला महामंत्री राजेन्द्र पाण्डेय, सुरेश मिश्रा, संतोष शुक्ल, वीरेंद्र मोर्य, अनिल मौर्या,अठई राम, चंद्रभान, अनुज तिवारी,एसडीएम हड़िया, क्षेत्राधिकारी हंडिया, रामजियावन, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि अधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments