Ticker

6/recent/ticker-posts

देश के सभी किसानों को धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा 100 रूपए प्रति कुंतल बोनस दे देश और प्रदेश की सरकार- अजय सोनी....

रिपोर्ट-मनोज सोनी


कौशाम्बी : जनपद में समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार से धान बिक्री पर केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा प्रति कुंतल 100 रू की दर से अलग से बोनस प्रदान करने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजकर इस विषय पर तत्काल समुचित शासनादेश जारी करने की मांग की है। भेजे गए ज्ञापन में अजय सोनी ने बताया कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने धान के समर्थन मूल्य पर मात्र 53 रू प्रति कुंतल की दर से बढ़ोत्तरी कर किसानों से धान क्रय करने का निर्णय लिया है जो कि किसानों के साथ एक प्रकार का धोखा देने जैसा है। अजय सोनी के मुताबिक बढ़ती महगांई और लागत में बढ़ोत्तरी के साथ पेट्रो पदार्थों की कीमतों में वृद्धि से किसानों को धान के उत्पादन में बहुत अधिक लागत खर्च करनी पड़ रही है ऐसे में अगर किसानों को उनकी लागत के अनुरूप आय नहीं होगी तो किसान कर्जदार हो जाएगा जिससे किसानों की आत्महत्या की घटनाएं भी हो सकती हैं साथ ही केंद्र सरकार द्वारा साल 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की कोशिश में भी दिक्कत आयेगी, इसलिए प्रदेश सरकार को चाहिए कि किसानों को उनकी उपज का समुचित दाम मिले, उसके लिए समुचित उपाय करें, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा 100 रुपए प्रति कुंतल की दर से किसानों को धान बिक्री पर अलग से बोनस प्रदान करना चाहिए। जिससे किसानों को धान बिक्री पर उचित लाभ प्राप्त हो सके। किसान नेता एवं समर्थ किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने इस संबंध में प्रदेश सरकार से तत्काल प्रभाव से धान की खरीद पर 100 रुपए अलग से बोनस दिए जाने की मांग की है, अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ अलग से 100 रुपए प्रति कुंतल की दर से बोनस राशि किसानों को प्रदान करनी चाहिए जिससे प्रदेश के करोड़ों धान उत्पादक किसानों को धान बिक्री पर समुचित लाभ प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments