Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज पुलिस ने फर्जी शादी करा कर ठगी करने वाले अभियुक्तों को महिला समेत किया गिरफ्तार, लिखा पढ़ी कर भेजा जेल....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 14 सितंबर 2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर प्रभारी निरिक्षक थाना कोखराज मय पुलिस टीम एवं एसओजी टीम के संयुक्त प्रयासों से फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है । यह लोग फर्जी शादी करवाकर ठगी करनें वाले गिरोह के सम्बन्ध में वादी रामवकील पुत्र अजब सिंह निवासी दहिया खास थाना फरीहा जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना कोखराज में सूचना दी गई कि उसे फोन के माध्यम से बताया गया है कि शुभम पाण्डेय उर्फ विजय कुमार मैरिज ब्यूरो चलाता है जिसने मुझे लड़की देखने के लिए बुलाया जब मैं शुभम के बताए स्थान ओसा चौराहे पर पहुंचा तो शुभम और मोनू मिले, दोनों ने अपने साथियों सहित मोनू पुत्र रामराज के गांव बालकमऊ लेकर गए जहां मुझे इन्हीं के घर पर लड़की एवं उसकी मां अनीता देवी, दूसरी लड़की आरती मौजूद मिली, जिसके बाद सरिता के साथ मेरी रजामंदी से शादी की बात पक्की हो गई, तथा शुभम और मोनू ने शादी के नाम पर मुझसे 86000 रुपए एवं जेवरात के साथ अन्य समान ले लिया, इसके पश्चात हम सभी लोग शादी करने के लिए गांव के बाहर स्थित मंदिर पर आए, वहां पर शादी संपन्न की गई, विदाई के पश्चात जब मैं अपने घर को जा रहा था तो रास्ते में पतेरिया मोड़ के पास लड़की ने बाथरूम जाने के की बात कहकर गाड़ी रुकवा कर उतर गई ।


तभी पीछे से संतोष कुमार अपने साथी मोनू के साथ आया और मोटर साइकिल से लड़की को बैठा कर ले गए, इसी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय में मुकदमा अपराध संख्या 465/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 506 पंजीकृत किया गया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया, इसी क्रम में दिनांक 14 सितंबर को समय करीब 12:30 बजे ग्राम बालकमऊ से अभियुक्त मोनू पुत्र रामराज कोरी उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बालक मऊ थाना कोखराज, शुभम पांडे पुत्र अज्ञात निवासी सरसवां थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी, अनीता देवी पत्नी अर्जुन सरोज निवासी अब्दुल्लागंज थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया है, इन समस्त आरोपी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल कौशाम्बी के लिए लिखा पढ़ी के बाद रवाना किया गया, उन शातिरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम थाना में एसएचओ श्री बलराम सिंह, उप निरीक्षक श्री सूबेदार बिंद, उप निरीक्षक श्री किशन कुमार, हेड कांस्टेबल रामकुमार दुबे, महिला कांस्टेबल प्रीती कुशवाहा, कमलेश कुमार, एसओजी टीम के प्रभारी श्री सर्वेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, सरताज आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।


Post a Comment

0 Comments