Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस मुठभेड़ में इनामी अपराधी गिरफ्तार, करैली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में थाना करैली पुलिस ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये का इनामी अपराधी आजाद उर्फ बिल्ली पुत्र स्व. अनीश अहमद निवासी मजहर टोला थाना राजमहल, जिला साहेबगंज (झारखंड) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .12 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। बताते चलें कि 17 जनवरी 2025 को थाना करैली क्षेत्र के वसीहाबाद नूरुल्लाबाद रोड निवासी शफीर आलम ने घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी थी। इस संबंध में थाना करैली पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी, जबकि आजाद उर्फ बिल्ली फरार चल रहा था। उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ का घटनाक्रम...

पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग कर रही थी, तभी रेलवे डॉटपुल बख्शीमोढ़ा के पास बाइक सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और मौके पर फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन किया।

बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम...

इस सफलता में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह सहित उ0नि0 विपिन कुमार वर्मा, उ0नि0 जगदीश त्रिपाठी, उ0नि0 अतुल मिश्र, उ0नि0 शिवम भट्ट, उ0नि0 सूरज गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 156/2025 धारा 109(1) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में नया मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रयागराज पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments