Ticker

6/recent/ticker-posts

चलती ट्रेन के आगे कूदी किशोरी, मौके पर हुई दर्दनाक मौत..

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव के समीप रेलवे लाइन पर बुधवार की दोपहर एक नाबालिग किशोरी ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया। किशोरी के आत्महत्या कर लेने की ख़बर से परिजनों में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव के समीप रेलवे लाइन पर बुधवार की दोपहर एक नाबालिग किशोरी ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर लिया।

मृतका किशोरी प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती नरवा गांव की रहने वाली थी। जिसका नाम खुशी पुत्री सुनील कुमार बताया जा रहा है। किशोरी ने आत्महत्या जैसा भयानक कदम क्यों उठाया यह राज बना हुआ है। परिजन भी इस विषय में कुछ मुह खोलने को तैयार नहीं है वहीं पुलिस किशोरी के शव को पीएम के लिए भेजवा कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments