ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र की चौकी सल्लाहपुर अंतर्गत कोटवा गांव में सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के राजेन्द्र प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य उसके दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया था जैसे ही पीएम हाउस से शव को लेकर परिजन जीटी रोड कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे सैकड़ों की तादात में नाते रिश्तेदारों के साथ एकत्रित होकर रोड पर आरोपियों की गिरफ्तारी और सरकारी सहायता की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया ।
चक्का जाम होते ही जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जीटी रोड पर आवागमन बाधित होने और चक्का जाम की सूचना मिलते ही त्वरित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, साथ ही चक्का जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चायल सर्किल के कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चायल क्षेत्राधिकारी श्री कृष्ण गोपाल सिंह ने लोगों को समझाते हुए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख चायल सोनू कुमार ने भी मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर सैकड़ों की तादात में जीटी रोड पर इकट्ठा हुए लोगों ने भीड़ को खाली किया, स्थानीय थाना पुरामुफ्ती के प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने भीड़ को बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो गई है बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी ।
0 Comments