ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में तीन दिवसीय लॉक डाउन के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नोडल अधिकारी, मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने डीएम अवधेश कुमार तिवारी, एसपी मणिलाल पाटीदार व अन्य अधिकारियों की टीम के साथ महोबा शहर के तीन वार्ड नयापुरा नैकाना, बँधानबार्ड, गांधीनगर सहित जिला अस्पताल और निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर पेयजल, स्वच्छता, जल निकासी एवं साफ सफाई, चिकित्सा आदि का जायजा लिया, वार्डों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी महोदय ईओ नगरपालिका महोबा लाल चन्द्र सरोज को सख़्त निर्देश दिए कि सभी वार्डों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, जल निकासी के बेहतर प्रबन्ध किये जायें ताकि नालियों में पानी न रुके।संचारी रोग नियंत्रण अभियान में समस्त मुहल्लों का प्रॉपर सेनेटाइजेशन किया जाए तथा एन्टी लार्वा की दवा का छिड़काव कराएं, उन्होंने एसडीएम एवं पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि मास्क न लगाने पर तुरंत निर्धारित कार्रवाही की जाए और बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिन्ग का सख्ती से पालन कराया जाए, जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त, नोडल अधिकारी ने सीएमओ और सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में मरीजों की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिन्ग के अनुसार ही की जाए तथा आवश्यकतानुसार प्रॉपर वेंटिलेशन हेतु खिड़कियों को खोला जा सकता है । उन्होंने कहा कि अस्पताल में बिना मास्क के कोई भी मरीज नहीं रहना चाहिए, इसके अलावा नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है इसलिए इसको एक सप्ताह के अंदर हैंड ओवर किया जाए ताकि इसका बेहतर चिकित्सा सेवाओं में उपयोग किया जा सके, सम्पूर्ण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सीडीओ हीरा सिंह, सीएमओ डॉक्टर सुमन, एडीएम आरएस वर्मा, एडीएम पूनम निगम, एसडीएम सदर राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
0 Comments