रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद के तहसील चायल क्षेत्र स्थित महर्षि दयानन्द रोड महमूदपुर मनौरी पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खराब सड़क की वजह से एक ई-रिक्शा अचानक पलट गया, जिसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मानसिंह और शिव, दोनों निवासी पुरामुफ्ती के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की दुर्दशा को लेकर कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग, खासकर छात्र-छात्राएं, आवागमन करते हैं। अब तक कई बार छात्र-छात्राएं भी गड्ढों और टूटे हिस्सों की वजह से चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क सुधार पर ध्यान नहीं दिया गया।
गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
0 Comments