ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनघौरा में एक खेत में खजूर के पेड़ के नीचे अबैध शस्त्र की फैक्ट्री लगाकर तंमचा व बंदूक तैयार की जा रही थी पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने निर्देश पर चलाये गये अपराध विरोधी अभियान मे कोतवाल राकेश कुमार सरोज के नैतृत्व मे चरखारी पुलिस बल ने छापामार आरोपित बब्लू उर्फ लाला बाबू सोनी के पास से एक तम॔चा व एक अधबनी बंदूक व कारतूस शस्त्र बनाने के औजार, दूसरे आरोपित श्यामबिहारी सोनी के पास से दो अदद तंमचा 12 और 32 वोरा एक अदद बंदूक 12 बोर सभी मिलाकर आधा दर्जन कारतूस बरामद कर आरोपितों को जेल भेजा गया है, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने चरखारी कोतवाली की आरोपितों को मय शस्त्रों के गिरफ्तार करने वाली टीमों में कोतवाल राकेश कुमार सरोज, सदर बाजार चौकी प्रभारी विमल सिंह, उपनिरिक्षक एनलाल पांडेय,कास्टेबिल कामता सिंह,प्रवेद्र सिंह, महेन्द्र कुमार, सुरजीत सैनी, वाहन चालक कुलदीप को प्रोत्साहित किया है ।
0 Comments