Ticker

6/recent/ticker-posts

लालापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुए मर्डर केस के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ....

रिपोर्ट-राहुल द्विवेदी


प्रयागराज : जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज और पुलिस अधीक्षक यमुनापार एवं क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालापुर पुलिस एवं मुखबिर खास की मदद से हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई, मुखबिर खास की मदद से हत्याकांड का मुख्य आरोपी बड़े देव महादेव मंदिर के पहाड़ी के ऊपर बनी मंदिर में से गिरफ्तार किया गया पकड़े गए व्यक्ति से जामा तलाशी करते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमन त्रिपाठी उर्फ हैप्पी पुत्र ज्ञानेंद्र त्रिपाठी निवासी ग्राम चकसुचेर थाना लालापुर प्रयागराज बताया, जिसके बाद उसकी जामा तलाशी से एक अदद पिस्टल एक मैगजीन दो अदद जिंदा कारतूस एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ, हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि साहब इसी पिस्टल से मैंने अपने गांव के अनिल पांडे उर्फ लड्डू को दो गोली मारा था उसने बताया कि मृतक लड्डू अप्रैल 2019 में ट्रांसफार्मर को बनवाने हेतु गांव के लोगों से वसूले गए चंदा के पैसे को लेकर मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर बहुत गाली गलौज के साथ गांव के कुछ लोगों के सामने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाकर बहुत अपमानित किया था इसी अपमान का बदला लेने के लिए मैंने मृतक अनिल पांडे उर्फ लड्डू को गोली मारी थी, अभियुक्त को उसके जुर्म की धारा 147, 148, 149, 302, आईपीसी की धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के अपराध से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया, तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया है ।


Post a Comment

0 Comments