Ticker

6/recent/ticker-posts

हटवा अब्बासपुर गांव में 112 गरीबों के शौचालय का पैसा खा गए ग्राम प्रधान और सचिव, ग्रामीणों ने खोली जिम्मेदारों की पोल...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में विकास खण्ड सरसवां के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवा अब्बासपुर में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की धांधली की पोल ग्रामीणों ने खोल कर रख दी है, ग्रामीणों ने आला अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 112 गरीब लाभार्थियों के नाम के शौचालय का पैसा सरकारी खाते से अपात्र लाभार्थियों के नाम पर निकालकर बंदरबांट कर लिया गया है, ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पूर्व प्रधान मनोज कुमार निषाद ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी कौशाम्बी से किया है, पूर्व प्रधान ने बताया कि जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही कराने की बात कही है, वहीं पूर्व प्रधान ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत में कहीं भी कोई विकास का कार्य दिखाई नहीं पड़ रहा है हर जगह स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई गई हैं, ग्राम पंचायत की नालियां, खड़ंजा सब ध्वस्त हो चुकी हैं पूरी ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, शौचालय में ही नहीं प्रधानमंत्री आवास में भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा धांधली और सरकारी धन का गबन किया गया है, इसमें भी लाभार्थियों का नाम बदलकर दूसरे अपात्र लाभार्थियों के नाम से धना दोहन किया गया है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत से लेकर डीपीआरओ कार्यालय तक भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है, जिससे सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम जिम्मेदारों द्वारा जा रहा है, ग्रामीणों के आरोप पर अगर ग्राम पंचायत में इस मामले की जांच कराई गई तो ग्राम प्रधान और सचिव पर गाज गिरना तय है ।

Post a Comment

0 Comments