Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव गांव जा कर एमआईएम पार्टी के पदाधिकारी कर रहे है लोगों को जोड़ने का कार्य, बड़े गांव में किया गया बैठक का आयोजन...


रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद के बड़े गांव में एमआईएम  पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कामरान जाफरी और उस्मान मदनी के किया, बैठक में पार्टी को लेकर नई रणनीति बनाई गई जिसमें ग्राम सभा के चुनाव के मद्देनजर एक अहम बैठक भी बुलाई गई, यह भी बताया गया कि आगे चलकर एमआईएम कौशाम्बी से जिला पंचायत और नगरपालिका के पद पर भी चुनाव लड़ाने को तैयार है, कामरान जाफरी ने बताया कि युवा जोश युवा सोच के साथ आप लोग एमआईएम से जुड़े हैं उसका बिगुल आगे तक बचता रहेगा, पार्टी के जरिए आपकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम जनाब असदुद्दीन ओवैसी करेंगे, इस मौके पर उस्मान मदनी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सदस्यता अभियान को बढ़ाने के लिए गांव गांव का दौरा किया जाएगा, एमआईएम की नीति जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, इस मौके उस्मान मदनी, कामरान जाफरी, उस्मान, राकिब, वाकिब, शाद शाहनवाज़, गुलनवाज़, फरहान आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments