Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं योगी सरकार में हुए विकास कार्यों की जीत है- मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह....

रिपोर्ट-जैगम हलीम




प्रयागराज : जनपद में 11 नवंबर 2020 में उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इस ऐतिहासिक जीत के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई, यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं योगी सरकार में हुए विकास कार्यों की है। यह उदगार मंडल राजरूपपुर, खुल्दाबाद, प्रीतमनगर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ दीपावली भेंट कार्यक्रम के दौरान बातें कहीं, दीपावली भेंट कार्यक्रम में विधानसभा शहर पश्चिमी से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से मिलने के दौरान मा0 मंत्री जी ने कहा महिला ही समाज की असली प्रदर्शक है जो अपने परिवार और अपने जीवन को संघर्ष के साथ आगे प्रयत्नशील रहती हैं जब तक महिलाएं एकजुट होकर घरेलू कार्यों के बाद अपने घरों में रहकर स्थानीय उत्पादों का प्रशिक्षण लेकर कार्य करने का संकल्प ले लेगी तो जीवन की दिशा बदलने के साथ परिवार की आय बढ़ने पर जीवन समृद्धिशाली होंगे।गंगाजल से निर्मित अगरबत्ती बनाने की दक्षता के साथ जुड़ गए है और लगन मेहनत परिश्रम जीवन को बदल देगा,आगे आने वाले दिनों में प्रयागराज ही नहीं विदेशों में भी कीर्तिमान स्थापित होंगे।स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं ही मार्केटिंग का हुनर सीखना होगा। जिससे उत्पाद बनने से लेकर बिक्री तक सिर्फ महिलाएं ही हो,जो मार्केटिंग में भी सुगमता हो सकें।महिलाएं दो परिवारों की कड़ी है।महिलाओं ने जब जब ठाना है तब तब इतिहास बदल दिया है। शहर पश्चिमी ही नहीं प्रयागराज की महिलाएं आगे बढ़कर आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार का इतिहास स्थापित करेंगी। डॉ नीता सिंह ने महिलाओं से संवाद किया और समूह में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से रूबरू हुई और कहा हर सम्भव सहायता करूंगी।तदुपरांत विधानसभा शहर पश्चिमी के विकास यात्रा की पुस्तक, सैनिटाइजर,दीया बाती के साथ मिठाई सप्रेम भेंट दिया, श्री सिंह ने कहा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में वोकल फार लोकल का नारा दिया था कि कुम्हारों ने गणेश लक्ष्मी जी सहित कई भगवान की भारतीय संस्कृति के अनुरूप कलाकृतियों से निर्मित मूर्तियों को स्थानीय बाजारों में उपलब्ध है।पहली बार भारतीय बाजारों में चाइना की मूर्तियां नहीं होगी। प्रयागराज सहित प्रदेश के लोगों से आवाहन करता हूँ कि स्थानीय उत्पाद को ही खरीदें, दीपावली पर्व किसी की खुशियों का कारण बनें जो दीपोत्सव की तरह मानव जीवन बनें। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अनुज कुमार कुशवाहा के 48 वें जन्मदिन की जानकारी मिलने पर केक काटकर अनुज को शतायु एवं दीर्धायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता शिव कुमार पाल,विकास चंद्र त्रिपाठी मुख्य स्थायी अधिवक्ता एवं शीतल जी महामंत्री अधिवक्ता परिषद उ0प्र0 सहित अधिवक्ताओं ने दीपावली की शुभकामनाएं मिलकर दिया ।
इस मौके पर डॉक्टर नीता सिंह, सिद्धान्त सिंह, कमलेश कुमार, पवन श्रीवास्तव, चंद्रभूषण सिंह पटेल, कौशकी सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, संजय कुशवाहा,अभिषेक शुक्ला, विजय पुसवानी, सुशील पांडे, सुनील श्रीवास्तव, प्रेम नारायण केसरवानी, लल्लू लाल कुशवाहा, पवन मिश्रा, पवन गुप्ता,सजीद अंसारी, दीपक कुशवाहा, शिवकुमार, चंद्रावती तिवारी, मीनाक्षी गोस्वामी, आदित्य तिवारी, दिग्विजय सिंह, ओम प्रकाश गौतम,राकेश जैन, पूनम द्विवेदी, पल्लवी शुक्ला, अनीता मिश्रा, अपूर्व चंद्रा, काजल कैथवास, राधा कुशवाहा, अनुज कुमार, अजय राय, धनंजय सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments