Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा ने फेका पिंटू पटेल का इक्का, वार्ड नंबर 48 के अन्य विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की बढ़ी उलझन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में 2021 के होने वाला त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य की चुनावी सरगर्मी वार्ड नंबर 48 में देखने को मिल रही है, जिसमें एक से एक धुरंधर नेता चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं, वही कई नामचीन राष्ट्रीय पार्टियों के समर्थक प्रत्याशी भी मैदान में आ गए हैं, जहां भाजपा और सपा ने अपना अपना चुनावी पत्ता वार्ड नंबर 48 में फेंका है वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी पिंटू पटेल का चेहरा सामने लाकर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीना पटेल को वार्ड नंबर 48 से अपना उम्मीदवार बनाया है, क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान और कार्यशैली से पिंटू पटेल जीसीबी वाले काफी लोकप्रिय हैं लोगों का मानना है कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वह अन्य विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है ।

आरक्षण सूची जारी होने के बाद पिंटू पटेल ने पूरे दम खम के साथ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतार दिया है जिन्हें विधानसभा शहर पश्चिम के वार्ड नंबर 48 में बसपा का उम्मीदवार माना जा रहा है बसपा से नीला रंग मिलाने के बाद पिंटू पटेल का चुनावी पल्ला काफी भारी नजर आने लगा है, वही बहुजन समाज पार्टी के कई स्थानीय नेता उनके समर्थन में आ खड़े हुए हैं जिनकी वार्ड नंबर 48 में अच्छी खासी पहचान है, पिंटू पटेल के पास बहुजनियों का अपार समर्थन हो गया है, लोगों का मानना है कि जिस तरह से वार्ड नंबर 48 में घमासान है उनमें से उनके पास पिंटू पटेल ही एकमात्र विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं लोगों द्वारा मिल रहे इस समर्थन को देखकर अन्य विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की उलझन बढ़ गई है, पिंटू पटेल का काफिला जिस तरफ भी जनसंपर्क लिए जाता है लोगों का हुजूम खड़ा हो जाता है शायद यही वजह है कि अन्य विपक्षी दावेदारों को अपनी हार नजर आने लगी है, सोमवार को पूरामुफ्ती के गुरुद्वारा स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पिंटू पटेल ने लोगों को बताया कि वार्ड नंबर 48 में बिचौली प्रत्याशियों की बाढ़ सी आ गई है वह लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है लेकिन जनता इस चुनाव में उन्हें करारा जबाव देने को तैयार है, बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें कुछ सोच समझकर चुनावी मैदान में उतारा है वह गरीबों, दलितों, को विकास की सही राह दिखाने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में आये हैं ।

इस दौरान बसपा के पदाधिकारियों में मंडल सेक्टर प्रभारी अतुल कुमार, महानगर अध्यक्ष चौधरी सईद अहमद, महानगर सचिव तिलकराज बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष सुनील गौतम, विधानसभा सचिव महेन्द्र दीवान, संयोजक संजय गौतम, पूर्व प्रधान अजेश गौतम, पूर्व पार्षद ऊषा त्यागी, वरिष्ठ कार्यकर्ता आरपी त्यागी, गुलाब गौतम, राजेन्द्र पटेल, मुकेश पाल, मुकेश कुशवाहा, शिव प्रताप सिंह, मंजीत पटेल, उल्लू महराज आदि कार्यकर्ता और भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments