Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा प्रत्याशी ऊषा देवी का वार्ड नंबर 48 में चुनावी जन सम्पर्क हुआ तेज, जातिवादियों के बहकावे में ना आएं लोग- राम नरेश पटेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत सदस्यीय चुनाव में वार्ड नंबर 48 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ऊषा देवी ने क्षेत्र में चुनाव आयोग की गाइड लाइनों को फॉलो करते हुए जन सम्पर्क करना तेज कर दिया है, उनके साथ साथ उनके पति एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मंडल महामंत्री गंगा पट्टी राम नरेश पटेल भी पार्टी की कई विकास नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, सोमवार को वार्ड नंबर 48 के स्माइलपुर कोटवा, मीरापुर, फतेहपुर, बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती, सब्दरगंज टिकरी उपरहार, अक़बर सल्लाहपुर आदि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से उनके प्रत्याशी को वोट करने की अपील किया, इस दौरान उन्होंने लोगों को बताया कि वार्ड नंबर 48 में जातिवादी नीति पर कार्य करने वाले विपक्षी दलों के प्रत्याशी चिकनी चुपड़ी बाते करके मतदाताओं को बरगला रहे हैं, ऐसे लोगो से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि यह वही लोग हैं जिनकी पूर्व की सरकारों ने समाज और प्रदेश के वातावरण को अपराध, जातिवाद, परिवारवाद से दूषित किया था ।

अब यही लोग दलितों, गरीबों का हवाला देकर दोबारा लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं एक बार फिर इन्हें इनकी सही जगह दिखाने की आवश्यकता है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विकास और विकास की नीति पर काम करने वाले लोग हैं जो इनको रास नहीं आ रहे हैं, यही कारण है कि विपक्षी लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर भौकाल जमा रहे हैं, जबकि इनकी हकीकत जनता बखूबी जान रही है, इस दौरान राम नरेश पटेल, सतीस बाबा के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments