Ticker

बलीपुर टाटा गांव में शंकर भगवान को चुरा ले गए चोर, आखिर कौन है वह रावण जो रातों रात मन्दिर से उठा ले गया शिवलिंग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बालीपुर टाटा गांव में बुधवार की बीती रात एक प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग की मूर्ति रातों रात गायब हो गई है, इन दिनों पंचायत चुनाव का माहौल चल रहा है मूर्ति गायब करने के पीछे अराजकतत्वों का हाथ बताया जा रहा है जिनके कारनामे से पंचायती चुनाव में माहौल को खराब करने की बू आ रही है, शिवलिंग गायब होने की सूचना पर पहुंची स्थानीय चरवा पुलिस शिवलिंग की खोज में लग गई है, साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है ।


जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि चरवा थाना क्षेत्र के बालीपुर टाटा गांव में बुधवार की बीती रात एक प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग की मूर्ति रातो रात गायब हो गई है, इस प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग का वजन काफी था एक व्यक्ति शिवलिंग को चोरी करके नहीं ले जा सकता था, प्राचीन शिव मंदिर से शिवलिंग गायब हो जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत जनपद के कई बड़े आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ किया, साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी, शिवलिंग को गायब करने या चुरा ले जाने वालों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

वहीं ग्रामीणों का मानना है कि इस शिवलिंग को चोरी किए जाने के पीछे कुछ लोगों की साजिश बताई जा रही है, यदि पुलिस ने शिवलिंग चोरी किए जाने के मामले में जांच की दिशा पंचायती चुनाव की तरफ़ मोड़ती है तो अराजकतत्वों का चहेरा उजागर होना तय है, गांव वालों का यह भी कहना है कि यह गांव में शांति व्यवस्था और माहौल को खराब करने की साजिश भी हो सकती है, या फिर कोई भस्मासुर थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिससे डरकर भगवान गायब हो गए हैं, अब यह तो पुलिस की जांच में उजागर होगा कि वह भस्मासुर कौन है जिससे डरकर भगवान भागे हैं या फिर वह रावण कौन है जिसने भगवान को उठा ले जाने का दुस्साहस किया है ।

Post a Comment

0 Comments