रिपोर्ट-सुनील कुमार
कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत बदनपुर घाट में ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से पूरे गांव में कराए गए विकास कार्यों में जमकर लूट गया शोर और धांधली की गई है ग्राम पंचायत में चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है, ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाईकर्मी सालों से झांकने तक नही आया है जिससें गांव की सारी नालियां पूरी तरह से चोक हो गई है उनका पानी खड़ंजा रोड के ऊपर से बहता है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि लाखों की लागत से बनाई गई खड़ंजा रोड तालाब का रूप ले रही है, ग्रामवासियों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत में बनाए गए शौचालय सही ढंग से नहीं होने के कारण ध्वस्त हो गए हैं जिससे अधिकतर ग्रामीण बाहर ही शौच को जाते हैं, ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर लूटपाट की गई है कई बार ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत ब्लॉक से लेकर जिला तक के उच्चाधिकारियों से किया लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर सिर्फ सांत्वना ही मिली है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments