रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर थाना कोखराज के परिसर में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को आतंकवाद के विरोध में शपथ कराई गई, इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय, चौकी इंचार्ज मूरतगंज, चौकी इंचार्ज शाहजहांपुर, चौकी इंचार्ज सिंधिया, चौकी प्रभारी भरवारी, चौकी प्रभारी तेढ़ीमोड़, मुख्य आरक्षी राम कुमार दुबे और अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
शपथ ग्रहण के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने मय पुलिस कर्मचारियों के क्षेत्र का भ्रमण किया साथ ही मूरतगंज, भरवारी जैसे बाजारों में घूम कर लोगों को हिदायत दिया कि कोरोना गाइड लाइन के चलते लॉक डाउन हैं और कोई भी दुकानदार दुकान ना खोले ना ही भीड़ एकत्रित करें ।
0 Comments