Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित ने लगाया आरोप दो लाख की मांग पूरी नहीं होने पर चायल एसडीएम करा रही हैं अवैध कब्जा.....

रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद के विकास खंण्ड मूरतगंज ब्लाक अंर्तगत ग्राम सभा पन्नोईया भैरों भीटी में आलम यह है की पिटनी देवी पत्नी श्री राधेश्याम की आराजी संख्या 198क की भूमिधर मालिक है जिसका नाम खतौनी में चकबन्दी के पुर्व से दर्ज चला आ रहा है उप जिलाधिकारी चायल जनपद कौशाम्बी के समक्ष सुग्गा लाल ने एक शिकायती  प्रार्थना पत्र दिया था ! जिसके आधार पर वाद संख्या02441/2020 सुग्गा लाल बनाम पितनी देवी  आदि अन्तर्गत धारा 38 (1) दर्ज किया गया था। उक्त वाद में उप जिलाधिकारी महोदय ने अविधिक रुप से आदेश दिनांक28/09/2020 पारित करते हुए प्रार्थिनी व अन्य का नाम निरस्त करते हुए उक्त आराजी को बंजर के खाते में दर्ज करने का निर्देश दे दिया था। प्रार्थिनी ने उक्त आदेश दिनांक 28/09/2020 के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायलय में रिट पिटीशन नं0 16238/2020 पितनी देवी उर्फ रामरती बनाम उपजिलाधिकारी व अन्य दाखिल किया था। रीट पिटीशन में उपजिलाधिकारी महोदय ने माननीय उच्च न्यायालय की समझ उपस्थित होकर बताया कि आदेश दिनांक 28/09/2020 वापस ले लिया गया है। इस बात का अंकन माननीय उच्च न्यायालय अपने आदेश दिनांक19/11/2020 में किया है प्रार्थिनी के उच्च वाद में रिकाल हुआ आदेश को पुर्नस्थापना प्रार्थना पत्र दिनांक 12/10/2020 सुनवाई पश्चात आदेश दिनांक 09/11/2020 पारित करते हुए पूर्व पारित आदेश दिनांक 28/09/2020 निरस्त किया गया था। फिर भी उपजिलाधिकारी चायल ने फिर भी पत्रावली व अभिलेखों को बिना देखे ही पुर्व में पारित अविधिक आदेश दिनांक 28/09/2020 को पुन: बहाल कर दिया गया है। प्रार्थिनी के गाटा संख्या 198क में दिनांक 31/05/2021 को सुबह प्रार्थिनी की भूमिधरी जमीन पर लेखपाल व उपजिलाधिकारी चायल और हलका लेखपाल ने प्रार्थिनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुझसे दो लाख की मांग करी जो प्रार्थिनी ने पुरी नही करी इससें गुस्सायें उपजिलाधिकारी ने गाटा संख्या 196 के खातेदार व रोशनलाल यादव व महेश यादव आदि लोगों को अवैध तरीके जे0सी0बी लगाकर निर्माण कर रहे है। जिससें प्रार्थिनी के रोकने पर लड़ाई झगड़ा व मार पीट पर आमादा हो जाते है।जिसके चलते बड़ी घटना हो सकती है प्रार्थिनी के माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका संख्या 16238/2020 में पारित आदेश दिनांक 19/11/2020 करते हुए 196 व 198  का धारा 24 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय कौशाम्बी के द्वारा कराया गया था फिर भी प्रार्थिनी के पत्थरगड़ी भूमि पर ही 196 के खातेदार रोशन लाल व महेश यादव गुन्डई के बल पर कब्जा करवा रही है एसडीएम चायल अखिर किसकें सह पर हो रहा है। ये काम दबंग के हौसले इसी तरह बुलंद होते है ।

Post a Comment

0 Comments