रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना के तहसील चायल क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ओवर लोड बालु का खेल काफी दिनों से चला आ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पुलिस की अवैध वसूली के चलते ओवरलोड माफिया ओवरलोड बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर को पास कराने का काम सुचारू रूप से चलाएं मान रखें है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है यह वीडियो पिपरी थाना क्षेत्र के चायल का बताया जा रहा है जहां पर ओवरलोड ट्रक से स्थानीय पुलिस का एक गार्ड 100 से 50 रुपए वसूलता हुआ नजर आ रहा है, इस वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने सेक् की हरकत से साफ जाहिर हो रहा है कि एक पुलिस का कर्मचारी 100 से 50 रूपया में बिक कर वर्दी को कलंककित कर रहा है आप इस विडियों के माध्यम द्वारा देख सकते है कैसे एक पुलिस का गार्ड ओवर लोड बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक से वासूली में लिप्त है ।
आखिर किसके इशारे पर ओवरलोड बालू लदे ट्रेक्टर से वह वसूली कर रहा हैं, क्षेत्री लोगों का कहना है कि आए दिन पूरी रात पुलिस वसूली करती है, लेकिन इनको ये नही पता की लाखों की लागत से तैयार की गई रोड जो पुरी तरह एक पल में बिखर जाती है जिससें अनेक तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है लाखों लोग इनके चलते दुर्घटनाओं में मारे जाते है लाखों परिवार के लोगों का घर ऊजड़ जाता है यह सब ओवरलोड वाहनों के चलते होता है, लोगों का कहना है कि चायल चौकी में तैनात सिपाही संदीप यादव के इशारे पर यह सारा कारनामा फल फूल रहा है, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों को ध्यान इस ओर आकृष्ट पर आकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments