रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय के समीप गुजरने वाली गली पर भी हमेशा कीचड़ भरा रहता है खड़ंजा रोड के किनारे नालियां नहीं होने से पूरी रोड पर गन्दा पानी बहता रहता है इस बात की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं दिखाई पड़ रही है, वहीं गांव में सफाई कर्मी सालों से झांकने तक नहीं आया है जिससे पूरी ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की पूरी तरह से इस ग्राम पंचायत में धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments