Ticker

6/recent/ticker-posts

चौकी पुलिस की शह पर ससुरालियों ने दामाद को पीटा, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, फिर भी कोखराज पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद में अराजकतत्वों और उपद्रवियों दबंगों के हौसले इस कदर आसमान पर हैं कि वह किसी न किसी को अपनी दबंगई के शिकार बनाते ही रहते हैं, ऐसा ही एक मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि बड़ा गांव पट्टी परवेजाबाद गांव में अपनी पत्नी को बुलाने आए दामाद को उसके ही ससुरालियों ने जमकर दौड़ा-दौड़ा के मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद मामले की शिकायत लेकर जब पीड़ित स्थानीय थाना कोखराज गया तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने के बजाय उसे ही डांट डपट कर भगा दिया ।


मिली जानकारी के अनुसार करारी थाना क्षेत्र के बराई बंधवा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र चौधरी का आपसी पति पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा है, पीड़ित का आरोप है कि ससुरालियों की शिकायत पर अर्का चौकी पुलिस ने उसके ससुरालियों से सांड गांव बनाकर उसे जबरन चौकी उठा ले गई और डांट डपट कर सुलह समझौता करा दिया, साथ ही हिदायत दी कि जाकर ससुराल अपनी पत्नी को बुला लाओ नहीं तो तुम्हरा हाथ पैर तोड़कर जेल भेज देंगे, जिससे डरा सहमा पीड़ित जब अपने ससुराल बड़ागांव पट्टी परवेजाबाद गांव में अपनी पत्नी को बुलाने गया तो वहीं पर मौके की तलाश में बैठे उसके ससुराली उस पर टूट पड़े देखते ही देखते उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाना कोखराज में किया लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने की बजाय उसे से ही डांट कर थाने से भगा दिया, जिसके बाद पीड़ित नजदीकी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा है वही पीड़ित के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments