Ticker

6/recent/ticker-posts

फतेहपुर घाट के समीप गंगा नदी को पार कर रहे दो युवक डूबे, पुलिस और गोताखोरों को खोजबीन के बाद भी नहीं मिला शव...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयाजराज : जनपद में  पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट में गुरुवार की सुबह दो युवक गंगा नदी में डूब गए, काफी प्रयास के बाद दोनों युवकों का शव नहीं मिल सका हैै नदी में डूबे दोनों युवक हटवा गांव के बताए जा रहे हैं दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ फतेहपुर घाट के समीप गंगा नदी को पार कर रहे थे, गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गये, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से गोताखोरों ने डूबे युवकों की खोजबीन शुरू की है लेकिन दोनों युवकों के शवों का अभी तक पता नहीं चल सका है ।

मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती के हटवा गांव निवासी हकीम अहमद खेती किसानी करते हैं उनका 20 वर्षीय बेटा हमजा गांव के ही अंसार अहमद के 17 वर्षीय बेटे अमान के साथ बृहस्पतिवार की सुबह फतेहपुर घाट और हटवा के बीच बह रही गंगा नदी को पार कर रहे थे, उसी समय हमजा गहरे पानी की तरफ़ चला गया, पानी का बहाव तेज होने के कारण वह डूबने लगा, अपने साथी को डूबता हुआ देखकर अमान ने उसे बचाना चाहा लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वह भी डूब गया, दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई, घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए, लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पूरामुफ्ती पुलिस ने शवों को खोजबीन शुरू किया लेकिन देर शाम तक शवों का पता नहीं लग पाया है ।


वहीं प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती ने इस संबंध में बताया कि शवों की खोजबीन के लिए घाट पर गोताखोरों की टीम लगाई गई है, दोनों युवकों के शव का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है खोजबीन बराबर जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments