रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा हर्रायपुर की रहने वाली पूजा मिश्रा पुत्री हरि शंकर मिश्रा जिसकी शादी तीन साल पूर्व हिन्दु रिती रिवाज के साथ वरूणेंन्द्र तिवारी पुत्र शिव विशाल तिवारी निवासी ग्राम मिरजहांपुर थाना नवाबगंज तहसील सोरांव जनपद प्रयागराज के साथ दिनांक 12 मार्च 2019 में हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद ससुराल जन मिलकर महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, एक बार तो महिला के घर वालों ने पांच लाख रूपया दे दिया फिर कुछ दिन बाद महिला से फिर से पैसे और चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे, जब मांग पूरी नही हुई तो पुजा मिश्रा को ससुराल जन सास ससुर ननंद सब पूरा परिवार सहित मिलकर मारने पीटने लगे, जब पूजा मिश्रा ने इसका विरोध किया तो ससुरालजन ने बगल के कमरे में ले जा कर पेट्रोल डाकर कर जिंन्दा जलाने जा रहे थे, तभी महिला जोर जोर चिल्लाने लगी जिसकी आवाज सुनकर अगल बगल पड़ोसी वहा भाग कर पहुचे और बीच बचाव किया, जिससें महिला की जान बच गई और महिला ने अपनी आप बीती अपने घर वालों को फोन के माध्यम से दी सुचना पाते ही पूजा मिश्रा का भाई वहा पहुचा जिसकों देखकर पूजा मिश्रा के ससुराल जन आग बबूला हो गये और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर पूजा मिश्रा के भाई के सर पर तान लिया और कहा के अगर तू या तेरी बहन दोबारा यहा आई तो जान से मार देगें, पूजा मिश्रा के ससुर की भी नियत ठीक नही थी वह पूजा मिश्रा के साथ शारीरिक संम्बन्ध बनाना चाहता था, जिसका विरोध पूजा मिश्रा ने किया तो पति और पूरा ससुराल जन मिलकर मारने लगते है जिसकी लिखित सुचना पूजा ने कोखराज थाने में दी जहां पर महिला की तहरीर पाते ही कोखराज पुलिस हरकत में आते हुए उनके ऊपर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही सुरू कर दी है ।
0 Comments