Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहका गांव की आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका हुई बेलगाम, राशन, पोषाहार वितरण के दौरान दलित पात्र लाभार्थियों को बकती है गाली...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


कौशाम्बी : जनपद में चायल सर्किल के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों की संचालिकाएं इन दिनों पूरी तरह से बेलगाम होकर कार्य कर रहे हैं ऐसा ही एक आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका का मामला पूरामुफ्ती के बिहका गांव से आ रहा है जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र संचालिका मनोरमा देवी पूरी तरह से बेलगाम हो गई है, ग्रामीणों का आरोप है कि वह जाति के अनुसार देखकर गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार वितरित करती है दलित महिलाओं से भेदभाव करके उन्हें केंद्र से भगा देती है आरोप है कि केंद्र संचालिका कभी भी केंद्र पर पोषाहार व राशन नहीं वितरण करती है केंद्र में हमेशा बंद रहता है, वह अपने घर पर ही मिलने वाला पोषाहार वितरित करती है और खानापूर्ति करके सारा पोषाहार, राशन की कालाबाजारी कर लेती है, बिहका गांव की रहने वाली दलित महिला सुमित्रा देवी पत्नी पिन्टू का आरोप है कि उक्त आंगनवाड़ी संचालिका उसके साथ अक्सर यह बर्ताव करती है जब भी वह केंद्र पर अपने तीन माह के बच्चे के साथ राशन लेने या पोषाहार लेने जाती है संचालिका उसे जातिवाद का हवाला देकर राशन देने से मना कर देती है, कहती है कि तुमने अपने बेटे का नाम मेरे बेटे का नाम देख कर रखा है जब तक अपने बेटे का नाम नहीं बदलोगी तुम्हें राशन नहीं मिलेगा, इसकी शिकायत तुम्हें जहां करना है करलो मेरा कुछ कर नहीं पाओगी, इस पूरे मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग महिला ने अपने मोबाइल में कर लिया है, जिसके बाद मामले शिकायत कई बार ग्रामीणों ने चायल सीडीपीओ सुदिप्ता गुप्ता से किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ग्रामीणों ने विभाग के जिम्मेदार उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए केंद्र संचालिका पर कार्यवाही करने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments