रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना से महज 500 मीटर दूरी पर बीती रात चोरों ने घर के सामने टवेरा कार पर हाथ साफ कर दिया, पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रहने वाले टवेरा मालिक संजय कुमार पटेल पुत्र राम पदारथ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बुधवार की रात लगभग 10 बजे गाड़ी को लाकर अपने घर के सामने खड़ी कर दिया था, जिसके बाद घर के अंदर सोने के लिए चला गया जब सुबह घर से बाहर बाहर निकला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई, देखा कि गाड़ी नहीं है आस-पड़ोस में पता किया कि कोई हमारी गाड़ी को ले जाते हुए देखा है लेकिन किसी ने साफ-साफ जवाब नहीं दिया, जिससे साफ जाहिर होता है कि अज्ञात चोरों ने बीती रात मौका देख कर गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया है, जिसकी तहरीर भुक्तभोगी ने पूरामुफ्ती थाना में दिया है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, इन दिनों थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं लोगों का कहना है कि हल्का नंबर दो कि उप निरीक्षक के ढिलमुल रवैया और रात्रि गस्त नहीं करने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं हल्का नंबर 2 के उपनिरीक्षक कई अपराधिक लोगों से मेलजोल बनाते हुए भी देखे जा रहे हैं ।
  
0 Comments