Ticker

6/recent/ticker-posts

बम्हरौली चौकी इंचार्ज के इसारे पर रातों में होती है बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली, क्षेत्र में लगी रहती ओवरलोड वाहनों की लंबी लाइन...

रिपोर्ट-सुनील जोशी


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में आने वाली  बम्हरौली चौकी हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है चाहे चौकी के सामने वाहनों से अवैध वसूली का मामला हो या मादक पदार्थ की बिक्री का मामला हो, इस चौकी पर कई बार उच्चाधिकारियों की गाज भी गिर चुकी है लेकिन जिम्मेदार फिर भी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं, इन दिनों बम्हरौली चौकी इंचार्ज के इशारे पर रात के अंधेरे में ओवरलोड बालू के वाहनों को सैकड़ों की तादात में पास कराया जा रहा है जिसके एवज में बम्हरौली चौकी इंचार्ज को बंधी हुई भारी भरकम अवैध वसूली की रकम उनके अड्डे पर पहुँच जाती है, अवैध वसूली की रकम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अफसरों का हिस्सा बाट होता है जिसके चलते इनके ऊपर विभागीय कार्यवाही नही हो पाती है, यदि उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर सूक्ष्म जांच कराई तो अवैध वसूली की रकम में शामिल कई भ्रष्ट पुलिस कर्मियों का चेहरा बेनकाब होना तय है ।


कौशाम्बी जनपद के बालू घाटों से ओवरलोड ट्रक और डम्फर बालू लादकर चालक चोरी छिपे बम्हरौली चौकी क्षेत्र में पहुँचते ही अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है, ग्लास फैक्ट्री से लेकर चौकी तक दोनों तरफ जी टी रोड के किनारे ओवरलोड बालू से लदे वाहन खड़े हो जाते हैं जो रात होते ही एक के बाद एक ओवरलोड बालू से लदे वाहनों को पासरों द्वारा चौकी इंचार्ज के इशारे पर तेजी से पास कराने का कार्य किया जाता है जबकि प्रयागराज एडीजी जोन साहब का सख्त निर्देश है कि किसी भी थाना चौकी क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदे वाहन सड़क के किनारे खड़े पाए गए तो उक्त क्षेत्र के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों की खैर नही होगी, फिर भी बम्हरौली चौकी क्षेत्र से ओवरलोड बालू लदी ट्रकें फर्राटे भर रही हैं, लोगों की माने तो बम्हरौली चौकी क्षेत्र में बालू माफिया काफी तादात में सक्रिय हैं कुछ माफिया तो गंगा नदी से बालू का अवैध तरीके से खनन कर प्रतिदिन लाखों रुपए कमा रहे हैं, मारियाडीह के सामने गंगा नदी से बालू का अवैध खनन बड़े पैमाने पर किया जाता है, प्रतिदिन गंगा नदी से बालू माफियाओं के द्वारा सैकड़ों ट्रक बालू निकालकर जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों में बेंच दिया जाता है, इसी तरह चौकी क्षेत्र में तमाम अवैध धंधों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है लेकिन अवैध वसूली के चलते बम्हरौली चौकी इंचार्ज मूकदर्शक बने रहते हैं, तभी तो पूरे दिन चौकी क्षेत्र में जी टी रोड किनारे ओवरलोड बालू लदे वाहनों की लंबी कतार लगी हुई देखी जा सकती है ।

Post a Comment

0 Comments