रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में सराय इनायत थाना क्षेत्र के एक घर में जेठ एवं जेठानी की पिटाई से घायल महिला थाना इस अरमान से गयी कि उसे पुलिस द्वारा न्याय मिलेगा और उसके जेठ-जेठानी को थाना की पुलिस दण्ड देगी महिला के इस अरमान पर पानी तब फिर गया जब थाने के दीवान ने महिला के पति से पाँच हजार रुपये की मांग की उसके बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला के पति ने एक हजार रुपये दीवान को दिया उसके बाद दीवान ने महिला पर समझौता करने का दबाव बनाने लगा, थाना पुलिस की इस कार्यप्रणाली की शिकायत महिला के पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज से की है ।
मिली जानकारी के अनुसार सराय इनायत थाना क्षेत्र के बगई खुर्द निवासी सोनू शर्मा की पत्नी गुड़िया की पिटाई दो दिन पूर्व उसके जेठ एवं जेठानी ने कर दिया जिससे उसके सिर में काफी चोट आ गयी न्याय की तलाश में गुड़िया थाने पहुँच कर अपने जेठ जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है, आरोप है कि थाना के दीवान केएन राय ने कार्यवाही करने के लिए पाँच हजार रुपये की मांग की परेशान महिला के पति ने तंगी से जूझ कर जो गाढ़ी कमाई के एक हजार जुटाये थे उसे दीवान केएन राय ने कार्यवाही के नाम पर ले लिया, पैसा दे देने के बाद महिला के मन में फिर आस जगी कि अभी थोड़ी देर में आरोपी जेठ सलाखों के पीछे होगा, किन्तु मामला सब उल्टा हो गया दीवान ने महिला और उसके पति पर समझौता कर लेने का दबाव बनाने लगा, पीड़ित महिला और उसका पति थाना में दीवान के सामने कार्यवाही के लिए गिड़गिड़ाते रहे किन्तु दीवान केएन राय ने कहा कि समझौता कर लो अन्यथा जेल भेज दूंगा, जिसके बाद निराश होकर महिला के पति ने पूरे मामले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
0 Comments