रिपोर्ट-जैगम हलीम
मिली जानकारी के जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बाजार गांव का रहने वाला ज्ञान सिंह पुत्र सामर बहादुर 30 जुलाई 2021 शाम 7 बजे नशे की हालत में अपने मित्र छेदु पासी के साथ अपने घोड़ी में सवार होकर अपने घर सिकंदरपुर बजहा जा रहा था तभी सुमेरपुर गांव के समीप नशे की हालत में ससुर खदेरी नदी में घोड़ी से नीचे गिर गया, के बाद उसका मित्र घोड़ी लेकर वापस चला गया और अपने रिश्तेदार के यहां से फोन करके उसके भाई को बुला कर ले आया, नदी के समीप जाकर देखा तो ज्ञान सिंह नदी किनारे पानी में नहीं था, काफी देर तक दोनों ने खोजबीन किया जब कोई पता नहीं चला तो दूसरे दिन स्थानीय चरवा पुलिस को सूचित किया ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी काफी प्रयास के बाद भी मृतक का शव अभी तक नही मिला है ना ही उसका कोई सुराग लग पाया है, लोगों का कहना है कि नशे की हालत में नदी में गिर जाने से युवक की मौत हो गई है और उसका शव कहीं पानी में ही दबा होगा, फिलहाल यह तो पुलिसिया जांच का विषय है पुलिस जांच पड़ताल में मृतक के शव की खोजबीन कर रही है ।
0 Comments