ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी में इन दिनों ओवरलोडिंग गाड़ियों से अवैध वसूली बेखौफ तरीके से की जा रही है, चायल पुलिस चौकी का कारखास सिपाही अवैध वसूली में लिप्त बताया जाता है, सूत्रों की मानें तो कारखास सिपाही के माध्यम से कई लाख रुपए महीने की अवैध वसूली चौकी पुलिस कर रही है ओवरलोड बालू लदे वाहनों से रोज 30 से 35 हजार रुपए वसूला जाता है ।मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इन दिनों चायल चौकी के एक कारखास सिपाही कहे जाने वाले पुलिस जवान ने वसूली करने का ठेका ले रखा है पुलिस की अवैध वसूली कुछ नेतागीरी ठेकेदारों के सह पर होती है, वसूली कुछ इस प्रकार से होती है कि रात में डायल 112 नम्की की गाड़ी तिलहापुर मोड़ तिराहे पर रात में वहां वसूली करने के बाद लोकेशन देती है कि गाड़ियां जा रही है देख लेना, जब गाड़ियां चायल चौकी के पास आती है तो ओवरलोड गाड़ियों के चालकों को रुका कर अवैध वसूली के लिए धमकाया जाता है की गाड़ी ओवरलोड है चौकी के अंदर खड़ी करो, नही तो हजार रूपए दो टाइम नही है और भी गाड़ियां है, रात में अवैध वसूली के खेल में ऊपर के लोग भी शामिल बताए जाते है, अवैध वसूली की रकम में अगले दिन सबका हिस्सा बराबर बराबर बट जाता है ।
0 Comments