रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में बीती रात से जोरदार बारिश होने के कारण मूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत आलम चंद्र ग्राम सभा में 3 गरीब परिवार के गिरे कच्चे मकान सूचना पाते ही अपने गांव के उन गरीब परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा मंडल मंत्री राजेंद्र कुमार बाल्मीकि मकान स्वामियों संपत पासी पुत्र पितई हनुमान पासी पुत्र अमृतलाल, सुरेश कुमार पासी से मिलकर क्षेत्रीय लेखपाल को फोन कर भाजपा मंडल मंत्री ने कराया अवगत और सरकार के द्वारा नियमावली के अंतर्गत लाभ देने को कहा है ।
0 Comments