रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में चायल सर्किल अंतर्गत मूरतगंज ब्लाक अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा मलाक मोहीउद्दीनपुर महगांव से जो डामर रोड उमरछा गांव की तरफ जाती है वह बरसों से खराब पड़ी है, अधिकतर सड़क नाली साफ ना होने के कारण खराब हो जाती है सफाई कर्मचारी वहां सफाई करने के लिए साफ मना कर देता है क्युंकि सुवर बाड़ा रोड पर ही बना है, सफाई कर्मचारी सफाई करके चला जाता है जिसके बाद दूसरे दिन ही सुवर बाड़ा का सारा कचड़ा नाली में बहा दिया जाता है जिससें नाली चोक हो जाती है जल का जमाव हो जाता है और नाली का सारा पानी रोड पर बहता रहता है, जिसके कारण पैदल आवागमन करने वाले को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यहां तक के कई बार तो दो पहिया सवार किचर में गिर जाते हैं, जिससें उनको गंभीर चोटे भी आ जाती है, ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments