Ticker

6/recent/ticker-posts

हुसैनमई ग्राम पंचायत में बने जूनियर हाई स्कूल में लिखा है ग्राम पंचायत गौसपुर का नाम, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान हुसैनमई ने किया शिकायत...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हुसैनमई में बने जूनियर हाई स्कूल विद्यालय पर ग्राम पंचायत गौसपुर का नाम लिखा हुआ है, जिसे लेकर हुसैनमई ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आरती देवी के प्रतिनिधि भंवर सिंह का कहना है कि विद्यालय हमारी ग्राम पंचायत में है वहीं विद्यालय परिसर में हमारे गांव का ग्राम का पंचायत भवन भी बना हुआ है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते जूनियर हाई स्कूल विद्यालय पर गौसपुर ग्राम पंचायत का नाम लिखा हुआ है, आज तक इस प्रकरण को कोई सामने लेकर नहीं आया है ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि विद्यालय को हुसैनमई ग्राम पंचायत के नाम से जाना जाए, जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने आईजीआरएस से लेकर शिकायती पत्रों के माध्यम से उच्चाधिकारियों से किया है शिकायतों के जरिए मांग किया है कि जल्द से जल्द इस संबंध में कोई कार्यवाही कराई जाए ।

Post a Comment

0 Comments