Ticker

6/recent/ticker-posts

ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान की पहल, पुलिस कर्मियों को भेंट किया आम का अचार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्धमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह जी की प्रेरणा से संचालित ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की एक सराहनीय पहल की गई। संस्थान से जुड़ी महिला समूह द्वारा निर्मित घरेलू आम का अचार आज पूरामुफ्ती थाना में वहां के पुलिस कर्मियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर नीता सिंह के मार्गदर्शन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम माना जा रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा अचार की सराहना करते हुए इसका प्रोत्साहन भी किया गया, जिससे महिलाओं का उत्साह और अधिक बढ़ गया।

इस मौके पर संस्था की मंडल अध्यक्ष प्रीति पटेल, अंकित गुप्ता, सीमा पाल, मनोरमा देवी, ललिता, रीना एवं सुषमा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर महिला उद्यमिता को ग्रामीण स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्प भी लिया। यह पहल न केवल महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का माध्यम बन रही है बल्कि समाज में स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी पेश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments