Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंहपुर गांव में रंजिशन दबंगों ने महिला को पीट कर किया घायल, पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल, नहीं लिखी रिपोर्ट, हल्का सिपाहियों की मिलीभगत से दबंगों के हौसले बुलंद...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र की चौकी चायल अंतर्गत सिंहपुर गांव में दबंगों ने रंजिश एक महिला को पीट कर घायल कर दिया जब मामले की सूचना लेकर महिला थाना पर गई तो पुलिस ने उसे डांट डपट कर भगा दिया, वहीं थाना प्रभारी ने महिला को बंद कर जेल भेजने की धमकी दे डाली, महिला घायल अवस्था में थाना में बैठी रही उसका मेडिकल तक कराना मुनासिब नहीं समझा जो साफ जाहिर हो रहा है कि किस कदर पुलिस ने अपना स्तर गिरा लिया है और अवैध कमाई के चक्कर में अपराधियों, आरोपियों से सांठगांठ बना रही है ।मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की रहने वाली पंचकली पत्नी पंचम लाल को गांव के कुछ दबंगों ने रंजिशन मारपीट कर घायल कर दिया, थाना में शिकायती पत्र देते हुए पीड़िता ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात 10 बजे उसके भतीजे को गांव के कुछ दबंग मारपीट रहे थे चिल्लाहट सुनकर वह घर से बाहर आई तो उसे भी दबंग पुरानी रंजिश के चलते मारने पीटने लगे, जिससे उसके सर और हाथों में गंभीर चोट आई है, जब मामले की सूचना लेकर पीड़िता थाना गई तो वहां पर मौजूद थानेदार ने धमकाते हुए थाना से भगा दिया, घायल अवस्था में वह थाना के सामने बैठे रही लेकिन थानेदार ने उसका मेडिकल तक कराना मुनासिब नहीं समझा, वहीं महिला का आरोप है कि गांव का एक दलाल बराबर चौकी पुलिस और थानेदार के टच में बना हुआ है जिसके चलते उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है वह आरोपियों की सांठगांठ पुलिस से करा देता है, जिसमें हल्का के दो सिपाही नाम शामिल है, इससे पहले भी कई बार पीड़िता को दबंग मारपीट चुके हैं प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है, दबंगों से सांठगांठ बना कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है, बस 107/116 की कार्यवाही करके अपना पल्ला झाड लेती है, जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो जाते रहते हैं और वह पीड़िता के साथ मारपीट करते चले आ रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments