रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले एक वृद्ध की जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग से रिपोर्ट जबरन हुंडई की दम पर कब्जा करने के फिराक में लगे हुए हैं, पंडित ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित को गाली गलौज कर मारने की धमकी दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले एक वृद्ध रोशन लाल पुत्र स्वर्गीय ननकू ने चरवा थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि गांव के ही कुछ दबंग जबरन उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकी दिया है जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।
0 Comments