रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने घायल व्यक्ति का मोबाइल फोन से बयान दर्ज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो रहा है, दरअसल, चकपिन्हा गांव में शनिवार की देर रात चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पति और इनायतुल्लाह के बीच मारपीट और फायरिंग हुई, जिसमें खलील नाम की व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, थाना प्रभारी सराय अकिल ने खलील अहमद का बयान दर्ज करने नहीं पहुंच सके तो सिपाही ने घायल को मोबाइल से बात करा कर उसका बयान दर्ज कराया, हालांकि घायल खलील की मौत प्रयागराज स्थित अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार सराय अकिल कोतवाली के चक पिन्हा निवासी इनायतुल्लाह की मौजूदा प्रधान पति महफूज आलम से चुनावी रंजिश चल रही है इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता है इनायतुल्लाह ने सराय अकिल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, शनिवार की सुबह प्रधान पति महफूज आलम से इनायतुल्लाह का विवाद हुआ ।
इसी बात को लेकर गांव में सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी, रात करीब 11 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, दोनों पक्षों से कई राउंड गोलियां चली, गोली लगने से मिनहाजपुर निवासी खलील अहमद जख्मी हो गया, गंभीर रूप से घायल खलील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां घायल की बिगड़ती हालत को देखते हुए थाना प्रभारी सराय अकिल ने बेहद गंभीर घायल खलील को बयान टेलीफोन से ही दर्ज किया, जिसका वीडियो किसी ने मोबाइल से बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है ।
0 Comments