ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महमूदपुर मनौरी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में दूसरे दिन भी लोगों की दिलचस्पी देखने को मिली है, मेले के दूसरे दिन भरत मिलाप का मंचन होता है, इस दिन महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जाती है, दशहरे पर लगने वाले इस मेले के दूसरे दिन भी मेले में लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, भीड़ को देखते हुए स्थानीयत प्रशासन ने मुस्तैदी को तेजी से बरकरार रखा, वहीं मेले मेले में कंट्रोल रूम की देखरेख के लिए मेला समिति के सभी पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाले नज़र आते रहे, इस दौरान पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र केसरवानी ने बताया कि इस बार मेला लगने की कोई संभावना नहीं नजर आ रही थी लेकिन हमारे स्थानीय विधायक, सांसद और व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण साथ ही मेला समिति के जितने भी सदस्य हैं सभी के अथक प्रयासों से सकुशल मेला लगाया गया और संपन्न भी कराया जा रहा है ।
वही महमूदपुर मनौरी के ग्राम प्रधान एवं मेला समिति के अध्यक्ष श्री कुबेर चंद केसरवानी ने भी कहा कि हमारे चायल विधायक की देन है कि मेला सकुशल संपन्न हो रहा है साथ ही हम मेला समिति के सभी पदाधिकारियों का भी तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग से मेला आयोजित किया गया, व्यापार मंडल के रिंकू केसरवानी ने भी मेले में सभी मेला समिति के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराने की बात कही है, इस दौरान मेला कंट्रोल रूम पर रामराज पटेल समेत सभी मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 Comments