रिपोर्ट-तिलक सिंह
प्रयागराज : जनपद में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को जिलेभर के गंगा-यमुना घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था और श्रद्धा से सराबोर भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से पहले गंगा और यमुना के पवित्र जल में डुबकी लगाकर स्नान किया। इसके बाद घर-घर कलश स्थापना के साथ माता की पूजा प्रारंभ की गई। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर घाट पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। पूरामुफ्ती चौराहे से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरा क्षेत्र “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने घाट से स्नान के बाद प्राचीन शिव मंदिर और देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। पूरामुफ्ती थाना पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात रहे। गंगा नदी के किनारे गोताखोर और नाविक भी लगातार मुस्तैद रहे।
जल स्तर अधिक होने के कारण पुलिस और गोताखोर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने की लगातार सलाह देते रहे। इसी तरह जिले के अन्य गंगा-यमुना घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और माता रानी से घर-परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। भीड़भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
0 Comments