रिपोर्ट- फरहान अहमद
कौशिक : जनपद के मूरतगंज ब्लाक आनेवाली ग्राम सभा भैरव भिटी में आगनबाड़ी सेविका की धोर लापरवाही के चलते छोटे-छोटे बच्चे गांव के गली में घूम रहे है। जिससे बच्चे जी टी रोड पर घुमते रहते है। अगर कोई हादसा होता है। तो उसका जिम्मेंदार कौन होगा।और तो और पोषक आहार बाटने में भी घोर लापरवाही होती कभी कभी खाली दाल वो भी किसी किसी को दे दिया बाकी का कहा गया।पोषक आहार में बड़ी मात्रा में घोड़ लापरवाही हो रही है।मैडम रोज रोज आगनबाड़ी बंन्द करके पता नही कहा चली जाती है। और जब आगनबाड़ी के पास गये तो मैडम के पति मिले जो कहा कि आज वो अपना कमरा कही और सिफ्ट किया है।बिना अवकाश के ही झुट्टी कैसे ले लिया मैडम ने और बिना इकतिला किये हुए आगनबाड़ी बंन्द कर दिया।योगी की सरकार में क्या यही शिक्षा मिलेगी।मैडम को खाली पैसा से मतलब है। बाकी का तो पता नही आगनबाड़ी खूले या ना खूले क्या करना।
0 Comments