ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में 15 सितम्बर 2025 को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव में रविवार को चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू पासी पर दबंगों ने पिस्टल सटाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनका हाथ टूट गया। गंभीर हालत में सोनू पासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित सोनू पासी ने पुलिस अधिकारियों को पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। आरोप है कि हमला जमीन कब्जे के विवाद में किया गया और इसमें स्थानीय पुलिस की मिलीभगत भी रही। हमले के पीछे उन्होंने अतीक अहमद के करीबी जयप्रकाश सहित दर्जनों लोगों का नाम लिया है।
पुलिस द्वारा की कार्यवाही का विवरण...
मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट थाना पुलिस ने सोनू पासी की तहरीर पर मुकदमा संख्या 155/2025 पंजीकृत किया है। इसमें धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/352/351(3)/329(3)/324(4)/61(2) बीएनएस एवं 3(1)क, 3(2)V SC/ST एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने 15 सितम्बर को चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे विधायकों ने दिया आश्वासन...
हमले की जानकारी मिलने पर शहर पश्चिमी विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने अस्पताल पहुंचकर सोनू पासी से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दोनों विधायकों ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments