Ticker

6/recent/ticker-posts

हर जगह सड़कों पर बने गड्ढों के लिए जिम्मेदार हैं स्थानीय विधायक और सरकार-अनिल कुशवाहा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में राजमार्ग और नेशनल मार्ग पर इन दिनों बड़े गड्ढे गड्ढे नजर आ रहे हैं बरसाती दिन आते ही पूरी तरह से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, सड़कों की जर्जर हालत को देखते हुए जन अधिकार पार्टी के युवा कार्यकर्ता अनिल कुशवाहा ने इसका जिम्मेदार स्थानीय विधायक और मौजूदा सरकार को बताया है मुद्दों पर बातचीत के दौरान अनिल कुशवाहा ने कहा कि यह मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों से वह संतुष्ट नहीं है, सरकार द्वारा किए गए कार्यों में पूरी तरह से भ्रष्टाचारी की गई है जिसमें स्थानीय विधायक और ठेकेदारों की भूमिका संदिग्ध है, दोनों की मिलीभगत के चलते सड़कों के मानक के हिसाब से निर्माण नहीं किया गया है ।


जिसके चलते पहली ही बारिश होने पर सड़कों का दम उखड़ गया है साथ ही उन्होंने बताया कि वह ऐसे ही तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाते हैं और सरकार की नाकामियों के बारे में लोगों संवाद करते हैं, साथ ही जन अधिकार पार्टी के विचार को लोगों तक पहुंचा रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जातिगत आधार पर लोगों का चयन और शोषण कर रहे हैं ऐसे में अब हमारे पास जन अधिकार पार्टी ही एक विकल्प बची है अन्य पार्टियां तो जातिगत व्यवहार, परिवार वाद पर चल रही है ।

Post a Comment

0 Comments