Ticker

6/recent/ticker-posts

मनौरी बाजार के ऐतिहासिक दशहरे मेले में उमड़ा जनसैलाब, चौकियां बनी आकर्षण का केंद्र...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत मनौरी बाजार में लगने वाला ऐतिहासिक दशहरे का मेला इस बार कुछ ज्यादा ही आकर्षण का केंद्र बन गया, कोरोना काल के बीच सरकार द्वारा मेला आयोजन की गाइड लाइन जारी होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और रामलीला मंचन के साथ-साथ मेले का भी आयोजन कराया गया, विजयदशमी के दिन मनौरी बाजार रेलवे स्टेशन के समीप लगने वाला यह ऐतिहासिक मेला हजारों साल पुराना है, इस विजयदशमी के मेले में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा, मेले में सज रही चौकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसके चलते पूरी रात मेला घूमने वालों का तांता लगा रहा, वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहा, मेला कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभी पदाधिकारी भी मेला कंट्रोल रूम पर मौजूद रहे ।


साथ ही मेले में आने वाली समस्याओं का निदान कराते नजर आए, इस दौरान मेला कंट्रोल रूम पर पूर्व प्रधान जगदीश सिंह केसरवानी, मेला कमेटी के अध्यक्ष कुबेर चंद केसरवानी, राकेश कुमार केसरवानी, राकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू केसरवानी, राजेश केसरवानी, रामराज पटेल, संरक्षण शम्भू लाल केसरवानी, विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा, पत्रकार मनोज सोनी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह, पत्रकार ईश्वर साहू, पत्रकार राजकुमार, पत्रकार रमन साहू, पत्रकार अनूप केशरवानी, पत्रकार संदीप त्रिपाठी समेत तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे रहे ।

Post a Comment

0 Comments