Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंहपुर गांव में पुलिसिया सांठगांठ के चलते गई युवक की जान, कुछ दिनों पहले हल्का सिपाहियों पर लगा था दबंगों को बढ़ावा देने का आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र की चौकी चायल अंतर्गत सिंहपुर में लंबे समय से रंजीशन मारपीट का मामला चला आ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि चौकी पुलिस के दो सिपाही मनोज कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने दबंगों से सांठगांठ बनाकर उन्हें भरपूर छूट दे रखी थी, जिसका नतीजा यह निकल कर सामने आया कि 14 तारीख की रात रंजिशन दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दबंग पक्ष ने कई महिलाओं को जमकर पीटा था, इसी दरमियान मारपीट में एक युवक भी चोटिल हो गया, फिर भी पुलिस ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया, ना ही युवक को मेडिकल के लिए भेजवाया, ना ही घायल महिलाओं को मेडिकल के लिए भेजवाया, अंततः दोनों पक्षों को स्वयं ही निजि हॉस्पिटल जाना पड़ा, जहां पर हालत नाजुक होने पर निजी हॉस्पिटल में घायल युवक को मेडिकल के लिए रेफर कर दिया अब खबर आ रही है कि हॉस्पिटल में मारपीट से घायल युवक की मौत हो गई है, युवक की मौत से क्षेत्र में पुलिस के प्रति संकात्मक चर्चाएं फैल गई है, लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही महिलाओं की रिपोर्ट लिखकर दबंगों पर कड़ी कार्यवाही कर देती तो यह घटना आज घटित नहीं होने पाती, इससे पहले भी कई बार मारपीट की शिकायत चायल चौकी पुलिस से कुछ महिलाओं ने किया था, जिसमें पुलिस के दो हल्का सिपाहियों ने आरोपियों के साथ गांड बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था, जिसके चलते मनबढ़ दबंगों ने दोबारा महिलाओं पर हमला बोल दिया, इसी बीच मारपीट के दौरान एक युवक घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान जान चली गई, सिंहपुर गांव की रहने वाली दो महिलाओं ने चौकी के दो सिपाहीयों पर सांठगांठ कर मामले को दबाने का आरोप लगाया था, मामले की शिकायत भी पुलिस अधीक्षक से लेकर आईजीआरएस पोर्टल तक की गई थी, जिसके सम्बन्ध में आज तक पुलिस के आला अधिकारी उन दो सिपाहियों पर लगाम लगाने की चेष्टा नहीं जुठा पाये है, जो पुलिसिया विभाग पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है आखिर कब सुधरेगी खाकी ।

Post a Comment

0 Comments