रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर चक ताजपुर गांव में सोमवार के दिन एक घर के अंदर वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला है, मृतक वृद्ध के परिजनों का कहना है कि वृद्ध ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि मामला संदिग्ध है ।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर चक ताजपुर गांव में सोमवार के दिन गांव के ही रहने वाले 80 वर्षीय बैजनाथ दिवाकर ने अपने घर के अंदर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी ईह लीला समाप्त कर लिया, जैसे ही या खबर परिजनों को ही तो घर में कोहराम मच गया, जनाकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है, पुलिस की पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि मामला संदिग्ध है फांसी लगाने का प्रत्यक्षदर्शी करण कुछ और बयां कर रहा था, पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही कराई जायेगी ।
0 Comments